तेरी कसमें

क्या हुआ उन कसमों वादों का
जो तूने मेरे सिराने के पास रखे
तूने ही तो किया था वादा
याद तो है ना ?
कभी न होंगे इक दूजे से दूर
चाहे कितने ही आ जाये तूफान
तूने ही तो किया था वादा
याद तो है ना ?
तुझ से मेरी हर शाम -सुबह
तू ही मेरा हर सुख -दुख का साथी
तूने ही तो किया था वादा
याद तो है ना ?
ASHOK TRIVEDI 
26/08/2019

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

NARSINGH CHALISA [ अथ श्री नरसिंह चालीसा ]

याद भी है

तेरी आहट