याद भी है


रुक के भी पीछे देखा होता 
नुक्कड़ के  उस मोड़ से 
आज भी बिछाएं हैं पलकें 
बस तेरा ही इन्तजार है ।

ओझल नजरों के दामन से 
तेरा वो सिसक के जाना 
याद भी है तुझको 
वो तेरा सिर झुका के जाना

बस तेरा ही इंतजार है 
आखिरी इस सांस को 
रहमत को इबादत करता 
भोर से बस सांझ तक

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

NARSINGH CHALISA [ अथ श्री नरसिंह चालीसा ]

विष्णु शहत्रनाम